Karya siddhi Hanuman Mantra in Hindi | करें ये अचूक सिद्धी उपाय हनुमान जी खुद करेंगे बड़े से बड़ा कठिन काम

Karya siddhi Hanuman Mantra

Karya siddhi Hanuman Mantra – आप सभी हनुमान भक्तो का हमारे इस पोस्ट में स्वागत हैं। हम आपको इस पोस्ट मैं हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्र की अद्भुत शक्तियों के बारे में बताएंगे, और इस मंत्र को किन विधियों से जापा जाए जिससे कि हमारा कठिन से कठिन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाए,

रामायण में हनुमान जी को साहसिक कार्यों के लिए हम सब जानते हैं हनुमान जी किसी भी प्रकार के कठिन कार्य को चुटकियों में सिद्ध करने के लिए प्रसिद्ध है, हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र karya siddhi hanuman mantra रामायण के सुंदरकांड मैं समय-समय पर देखने को मिलता है सुंदरकांड में हनुमान जी के द्वारा लंका में साहसिक कार्य और माता सीता का संदेश भगवान श्री राम तक पहुंचाने का वर्णन किया गया है, इसी प्रकार से रामायण में भगवान राम माता सीता और हनुमान जी के पूजा के लिए कई शक्तिशाली मंत्र ओं का भी उल्लेख किया गया है के लिए कई शक्तिशाली मंत्रों का भी उल्लेख किया गया है,

Karya siddhi Hanuman Mantra in Hindi | करें ये अचूक सिद्धी उपाय हनुमान जी खुद करेंगे बड़े से बड़ा कठिन काम
Karya siddhi Hanuman Mantra in Hindi | करें ये अचूक सिद्धी उपाय हनुमान जी खुद करेंगे बड़े से बड़ा कठिन काम

Karya Siddhi Hanuman mantra Lyrics In Hindi (कार्य सिद्धि हनुमान् मंत्र)

Karya siddhi hanuman mantra lyrics in hindi
त्वमस्मिन् कार्यनिर्योगे प्रमाणं हरिसत्तम ।
हनुमान् यत्नमास्थाय दुःख क्षयकरो भव ॥

Karya siddhi hanuman mantra meaning in Hindi

Karya siddhi hanuman mantra meaning in Hindi – हनुमान जी आप हर प्रकार के कठिन कार्य की सिद्धि के सबसे बड़े उदाहरण हो.( हनुमान जी ने रास्ते में कई राक्षसों को हराकर मात्रा सीता की खोज में समुद्र को पार किया था और कई चमत्कार भी किए थे,

Karya siddhi Hanuman Mantra in Hindi | करें ये अचूक सिद्धी उपाय हनुमान जी खुद करेंगे बड़े से बड़ा कठिन काम

karya siddhi hanuman mantra benefits

हनुमान जी के मंत्र की विधि बताने जा रहे हैं, इस विधि से हनुमान जी से आप अपना कोई भी एक काम करवा सकते हैं, ये 21 दिन, 41 दिन या तीन महीने की विधि हैं, आप का बहुत बड़ा काम या छोटा काम, या कोई भी काम करने में बाधा आ रहा हो, नौकर नहीं मिल रही हो, शादी नहीं हो रहा हो, कोई दोष लगा हो जैसे पृत दोष, प्रेत दोष पूर्वज दोष, आदि सभी प्रकार के दोष को खत्म में,
हम जो आप को उपाय बताने जा रहे हैं उसे आप ध्यान से समझे और करे,

इस उपाय को करने के लिए आप को अंडा, मास , मछली, दारू, बीयर, सिगरेट आदी किसी भी तरह की नशीली सेवन से दूर रहना चाहिए,
यदि कोई व्यक्ति मजबूरी में नहीं छोड़ पा रहा है तो उसे केवल सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शनिवार को छोड़कर के उपाय को करना आवश्यक होगा,
आपका कोई भी कार्य चाहे वह जैसा भी हो वह संपूर्ण देवी देवताओं से संपन्न नहीं हो पा रहा है तो हनुमान जी उस कार्य को आसानी से पुरा कर देते हैं,

आप को बस हनुमान जी को खुश करने के लिए कुछ अचूक उपाय को करना पड़ेगा, और स्वय हनुमान जी उस कार्य को पुरा कर देंगे,

तो आइए जानते हैं वो कौन से उपाय हैं जिनसे हनुमान जी को खुश किया जा सकता हैं,

Karya siddhi Hanuman Mantra in Hindi | करें ये अचूक सिद्धी उपाय हनुमान जी खुद करेंगे बड़े से बड़ा कठिन काम
Karya siddhi Hanuman Mantra in Hindi | करें ये अचूक सिद्धी उपाय हनुमान जी खुद करेंगे बड़े से बड़ा कठिन काम

All Language Panchmukhi Hanuman Kavach PDF | पंचमुखी हनुमान कवच PDF Free Download

बड़े से बड़ा कठिन काम हनुमान जी खुद करेंगे, करे ये उपाय :-

  1. पहला उपाय में आप को राम स्तुति का पाठ करना हैं और दूसरा उपाय राम चालीसा का पाठ करना है यह दोनों उपाय नहीं कर पाते हैं तो तीसरा उपाय में ‘सीताराम’ का सवा लाख जाप या ‘ऊँ रामाणायं रामः नमः’ का सवा लाख जाप करना हैं,
  2. सिंदूर लगे हुए हनुमान मंदिर में जाएं और प्रण लेना है कि हे प्रभु मैं आप को 11 बार या 5 बार राम स्तुति या राम चालीसा का पाठ पढ़ कर सुनाऊगा, यह पाठ 21 दिन, 41 दिन या तीन महीने लगातार करना हैं,
  3. जब भी आप पाठ करें.( 21 दिन 41 दिन या 3 महीने) हमेशा हनुमान जी को देसी घी का दिया जलाकर करें अगर देसी घी उपलब्ध नहीं है तो चमेली के तेल में या तिल के तेल में दिया जलाएं।
  4. हनुमान जी को भोग लगाने के लिए मोतीचूर का लड्डू या देसी घी का लड्डू या मिश्री का उपयोग कर सकते हैं.
  5. रोज स्नान करके साफ सुथरा कपड़ा पहन कर घर से नंगे पैर मंदिर जाना हैं,
  6. मंदिर में जब हनुमान जी को दीपक जला कर , भोग लगाकर ,5 या 11 बार राम स्तुति या राम चालीसा का पाठ कर लेने के बाद मन में बोलना है कि ‘ हे प्रभु मैंने जो 5 बार राम स्तुति या राम चलीसा आपको सुनाई है वो आपके हृदय में समर्पित है, आप स्वीकार करें आपके हृदय में साक्षात प्रभु श्री राम और माता सीता का वास हैं, मेरे इस कार्य को पूर्ण करें.
  7. तीसरा उपाय में आप हनुमान जी के मूर्ति के सामने हाथ में जल लेकर वचन करें कि हे प्रभु मैं 21 दिन ,41 दिन या 3 महीने तक ‘सीताराम ‘ या ऊँ रामाणायं रामं नमः’ का सवा लाख जाप करुगा या करुगी, इसे स्वीकार करे, इस जाप को आप अपने घर पर हनुमान जी के मूर्ति के सामने भी कर सकते हैं , ( दीपक और भोग लगाकर)

Karya Siddhi Hanuman Mantra FAQ

  1. हनुमान जी का बीज मत्रं क्या हैं

    हनुमान बीज मंत्र:- ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम: ||

  2. सिद्ध मत्रं कौन सा हैं हनुमान जी का

    हनुमान जी के सिद्ध मंत्र: भय नाश के लिए

    महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

  3. सबसे शक्तिशाली हनुमान जी का मत्रं कौन सा हैं

    ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्। ‘ – ये हनुमान जी का रुद्र मंत्र है.

  4. हनुमान जी द्वारा कार्य सिद्ध करने के लिए क्या करना चाहिए

    पहला उपाय में आप को राम स्तुति का पाठ करना हैं और दूसरा उपाय राम चालीसा का पाठ करना है यह दोनों उपाय नहीं कर पाते हैं तो तीसरा उपाय में ‘सीताराम’ का सवा लाख जाप या ‘ऊँ रामाणायं रामः नमः’ का सवा लाख जाप करना हैं,

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Leave a Comment

error: Content is protected !!